मैं पार्टी से टिकट नहीं मांग रहा, हरिनगर की जनता की मांग हैं कि मुझे टिकट मिले : दिल्ली आम आदमी पार्टी से टिकट के सवाल पर बोले आप नेता मनोज पंडित
दिल्ली के चुनावों की तैयारियों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे है I आम आदमी पार्टी के सूत्रों की माने तो जनवरी के पहले सप्ताह में आम आदमी पार्टी सभी सीटो पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है I पार्टी के सूत्रों से आ रही खबरों की माने तो पार्टी कई अपने विधायको के टिकट काट सकती है ऐसे में कई सीटो पर नए लोगो ने अपनी दावेदारी पेश की हुई है तो कई सीटो पर जनता ने ही अपने लिए नए उमीदवार के पक्ष में मांग शुरू कर दी है ऐसे ही एक सीट हरिनगर से मनोज पंडित के लिए भी जनता की तरफ से आम आदमी पार्टी नेतृत्व को तकत देने को कहा जा रहा है इसी सब को लेकर एनसीआर खबर ने एक विडियो इंटरव्यू मनोज पंडित से किया, आप भी देखिये