main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
सपाइयों ने मुलायम सिंह यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नोएडा में किया यज्ञ

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता गौरव चाचरा द्वारा परिवार सहित पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह के स्वास्थ लाभ हेतु महा यज्ञ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर – 56 नॉएडा में कराया गया ।
इस यज्ञ में प्रमुख रूप से विपिन अग्रवाल , गौरव सिंघल, रोहित माथुर , जुगल किशोर, सोनिया , उर्वशी , कमलेश , प्रदीप , सुमित एवं अर्जुन ने भी शामिल हो के ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ की कामना करी