एनसीआर खबर डेस्क I एनसीआर को गैस चैंबर बनने से रोकने के लिए मंगलवार से ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (GRAP) लागू किया जा रहा है। जिसके बाद आज से पहली बार एनसीआर के शहरों में डीजल जेनरेटरों पर रोक होगी। नॉएडा ग्रेटर नॉएडा की कई सोसतियो में इस बाबत सर्कुलर भी बांटे गये है जिसमे कहा गया है की आज से बैकअप का इंतजाम लोग खुद कर लें I
आपको बता दें दो साल से एनसीआर को इस नियम से छूट मिल रही थी, लेकिन इस बार इन्वायरमेंट पलूशन प्रिवेंशन ऐंड कंट्रोल अथॉरिटी (ईपीसीए) सख्त रुख अपनाए हुए है। हालांकि, अब भी एनसीआर के शहर पूरी तैयारी न होने की बात कहकर नियम में छूट की मांग कर रहे हैं। ईपीसीए को गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम से लेटर मिले हैं, जिसमें कहा गया है कि वे इस समय डीजल जेनरेटरों पर रोक नहीं लगा सकते।
लेकिन एनसीआर खबर को मिली जानकारी के मुताबिक़ ईपीसीए इन पर विचार नहीं कर रही है और मंगल वार से ये रोक लागू हो जायेगी I
वही नेफोवा के सदस्य मनीष कुमार का कहना है EPCA चेयरमैन भूरे लाल जी ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी को 24X7 बिजली सप्लाई के लिए निर्देशित किया था, उसका क्या हुआ? एकतरफ़ा आदेश थोपा गया तो जनता विद्रोह कर देगी।