main newsएनसीआर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एनपीसीएल और सोसाइटी प्रतिनिधियों के बीच हुई मल्टीपॉइंट कनेक्शन हेतु मीटिंग, जानिये क्या हैं मल्टीपॉइंट कनेक्शन लेने के फायदे

एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एनपीसीएल के अधिकारियों और सभी सोसाइटीओं के प्रतिनिधियों के समक्ष एक मीटिंग हुई जिसमें मल्टी स्टोरी सोसायटीओं में मल्टी कनेक्शन लेने के लिए प्रोग्राम रखा गया था जिसके तहत सभी सोसाइटीओं में मल्टी कनेक्शन लगाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई लोगों से प्रश्न लिए गए और उसका जवाब एनपीसीएल से आए अधिकारियों द्वारा दिया गया कि किस तरह से सोसायटीओं में मल्टी कनेक्शन को लगाया जा सकता है कार्यक्रम में वेदान्तम, ऐस सिटी, पाल्म ओलम्पिया, गैलेक्सी नार्थ एवेन्यु 1, गौर सिटी 6, साया, जेकेजी, पंचशील ग्रीन सोसायटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे

एनपीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट सारनाथ गांगुली ने  ना सिर्फ कनेक्शन लेने का तरीका बताया बल्कि मल्टीपॉइंट कनेक्शन लेने से कैसे सीधे तौर पर फायदा मिलेगा ये भी बताया जैसे

  • एनपीसीएल मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रॉयल कोर्ट में कर रही है उसकी सफलता के बाद यह तय हो जाएगा की मल्टीपॉइंट कनेक्शन लेने के लिए दूसरी सोसाइटी के निवासियों से कितना चार्ज मीटर कनेक्शन के लिए लेना है
  •  मीटर कनेक्शन लेने के लिए बिल्डर की परमिशन की जरूरत नही रहेगी, अगर रजिस्ट्री है तब भी ठीक है और नही है तो अलॉट मेन्ट लेटर पर मीटर कनेक्शन मिल जाएगा
  • कनेक्शन लेने के लिए 51℅ फ़्लेट निवासी की स्वीकृति 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर देनी होगी जो कि जितने टावर की पजेशन हो गयी है उनकी मानी जाएगी, निवासी बिल्डर से ओसी, सीसी, सोसाइटी में रह रहे निवासियों की लिस्ट मांग सकते है
  • मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए सबसे पहले गौरसिटी 1 में एक सोसाइटी से सर्वे स्टार्ट करगें यह देखने के लिए की क्या क्या स्ट्रक्चर्स की जरूरत रहेगी

सवालो के क्रम में अजनारा सोसाइटी से आए मुकुल, कुलदीप व अन्य प्रतिनिधियों ने पूछा  कि अजनारा होम्स गेटर नोएडा वेस्ट में जो उसमें बिल्डर मीटर से मेंटेनेंस चार्ज वसूल रहा है तो उस पर एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली ने बताया कि मेरे पास कंप्लेंट आएगी उसके तहत हम बिल्डर को नोटिस भिजवा देंगे कि वह यूपीआरसी नियम के तहत मीटर से मेंटिनेंस चार्ज नही काट सकता

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया एनपीसीएल के साथ मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण थी निवासियों के मन मे बहुत सवाल थे कि किस तरह से मल्टीपॉइंट कनेक्शन लिया जाए क्योंकि बिल्डर कभी बिजली के नाम पर कभी डीजी के नाम पर कभी मेंटिनेंस के नाम पर निवासियों को लूटते आए है डायरेक्ट कनेक्शन मिलेगा तो निवासियों को सीधा फायदा मिलेगा, बिल्डर अतिरिक्त चार्ज अपनी मर्जी से नही ले पाएगा,

मंच का संचालन एनपीसीएल के अधिकारी तरुण चौहान ने किया, तरूण चौहान ने बताया कि आगे भी इस तरह से निवासियों को जागरूक करने के लिए प्रोग्राम करेगे I

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button