main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

ग्रेनो वेस्ट की सोसाईटियों में लिफ्ट फंसना आम बात, जानिये एक परिवार पर हुआ इसका कैसा घातक असर

एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेनो वेस्ट में ग्रेटर नॉएडा विकास प्राधिकरण ने व्यापक तोर पर हाई राइज सोसाईटियों का निर्माण तो करवा दिया है लेकिन उनके लिए सुविधाओं के नाम पर प्राधिकारण ने क्या किया है इसका जबाब यहाँ रहने वालो के मुह से सुन कर आप चौंक जायेंगे I बीते १० सालो लगभग ५०% से ज्यदा लोग जहाँ  अपना फ्लैट लेने की लड़ाई लड़ने में लगे है वहीं जिनको मिल गया है उनके लिए ये एक दुस्वापन से कम साबित नहीं हो रहा है

यहाँ रहने वालो की शिकायते अथारटी , बिल्डर और AAO से बढती ही जा रही है मगर समस्याए वही है हल कोई नहीं है I यहाँ रहने वाले लोगो के लिए इन विकसित शहर में सड़के किसी गाँव से भी बदतर है  I सर्विसेस लेन कब से नहीं बनी है इसका कोई जबाब प्राधिकरण के पास नहीं है I बीते एक साल से जब भी प्राधिकरण के पास लोग अपनी सडको को लेकर पहुँचते हैं प्राधिकरण के लोग टेंडर निकाले जाने का आश्वाशन दे देते है I ३ से ५ महीने बाद पता चलता है की टेंडर हुआ ही नहीं और फिर से वही प्रक्रिया का आश्वासन दे दिया जाता है I

हालत इस कदर ख़राब है की लोग रहने तो आ गये है लेकिन ग्रेनो वेस्ट की टूटी हुई सडको पर अपनी जान हथली पर लेकर ही चल रहे है I सड़क के बाद नम्बर आता है क्राइम का तो उस मामले में भी यहाँ  सड़क के चलते चलते चेन या मोबाइल छीन लेना तो आम बात हो गयी है अब तो लोग गाडियों में से अपहर्द करके गाड़ियाँ लुटने लगे है I बीते दिनों नेफोवा ने एक कार्यक्रम में एसएसपी ग्रामीण को अवगत कराया था उन्होंने भी आश्वस्सन दिया था लेकिन वो भी कब तक सही होगा पता नहीं है

इसके बाद यहाँ के रहने वाले निवासियों की प्रमुख समस्या है सोसाइटी में लगी लिफ्ट I लगभग हर सोसाइटी में किसी ना किसी दिन लिफ्ट खराब होने और उसमे लोगो के फंसे होने समाचार सोशल मीडिया पर आते रहते है I  लोगो ने हाई राइज में घर तो ले लिए लेकिन लिफ्ट अगर ख़राब हो तो २० फ्लोर से नीचे आना और वापस जाना अब एक बड़ी समस्या होता जा रहा है I

ऐसे ही एक सोसाइटी ला रेजिडेंशिया के सुमिल जलोटा का व्यथा बहुत ही मार्मिक है सुमिल के अनुसार  उनकी  बीते दिनों दोपहर करीब 12:25 बजे मेरे बच्चे को बस से लेने के लिए घर से निकलीं जहाँ उन्हें लिफ्ट बंद मिली। कुछ दिन पहले भी ऐसा हुआ था, उस दिन वो  20वीं मंजिल की   सीढ़ियों से नीचे उतर गई । अपने पोते को लाने ले जाने के इस क्रम में उनके पैर जाम हो गए

जलोटा आगे कहते हैं कि सोमवार को  फिर जब मुझे दफ्तर में कॉल करके यह बताया कि लिफ्ट बंद है और बच्चे के स्कूल से लौटने का समय हो गया है तो पिछले खराब अनुभव को ध्यान में रखकर हमने बच्चे को लेने के लिए अपनी नौकरानी को भेजने का फैसला किया। लेकिन  स्कूल के नियमों के अनुसार बस के सुरक्षाकर्मी ने बच्चे को नौकरानी को सौंपने से इंनकार कर दिया। ऐसे में बड़ी मुश्किल से उन्होंने इस परेशानी को हल किया I लेकिन लिफ्ट के हर दम ख़राब रहते से उनके प्रोफेशनल जीवन पर भी असर पड़ रहा है और परिवार और बच्चे की पदाई  पर भी, बीते ५  सितंबर को लिफ्ट निर्माता कंपनी शिंडलर के कर्मचारियों की रखरखाव करने वाले कर्मचारियों और निवासियों के साथ बैठक हुई थी। उन्होंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि लिफ्टों में मुख्य रूप से टावर-1 के लिए अपर्याप्त अर्थिंग सप्लाई है।ऐसे में लिफ्ट की समस्या वापस बिल्डर पर आकर ठहर गयी है

ऐसे में लोग ग्रेनो वेस्ट में आ तो गये है लेकिन कब तक रह पायेंगे ये ग्रेटर नॉएडा अथारटी, यूपी सरकार और बिल्डर ही तय करेंगे

 

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button