main news
अब दिल्ली के सीलम पुर में गिरा 4 मंजिला भवन, रात को सोये लोग मलबे दबे
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मलबे में करीब 10 लोग फंस गए थे। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,सीलम पुर में स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे आधा दर्जन लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका है। फिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और ऐंबुलेंस टीमें भी मौके पर हैं।