हांगकांग में लंबे समय से चल रहा प्रदर्शन अब विकराल रूप ले रहा है। मंगलवार को जारी प्रदर्शन के दौरान हवाईअड्डे पर अफरातफरी मच गई, जिसके चलते सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। काबू से बाहर होते प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने स्प्रे मिर्च का भी इस्तेमाल किया। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन अपने सैनिकों को हांगकांग की सीमा पर भेज रहा है।
This Independence Day We take social media off your daily “to-do” list so you can focus on doing what you do best – grow your business. Limited Offer !! Hurry !!
Call Now 7011230466
बता दें कि किसी व्यक्ति को चीन को प्रत्यर्पित किए जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था। अब इतने वर्ष बाद चीन शासन के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक हांगकांग हवाईअड्डे पर दो दिन से जारी प्रदर्शनों ने मुश्किल स्थिति खड़ी कर दी है।