अपनी बात बेबाकी से कहने के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्विटर छोड़ दिया है. अनुराग ने शनिवार रात करीब 9 बजे दो आखिरी ट्वीट किए और उसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया
ट्विटर छोड़ते हुए अनुराग कश्यप ने साथ में इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा कि जब आपके माता-पिता को फोन आने लगे. आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलने लगे तो फिर कोई कैसे अपने मन की बात कहेगा. तब कोई वजह या कोई भी तर्क नहीं बचेगा. ठग और दबंगों का राज चल रहा है और चलता रहेगा. दबंगई जीने का नया तरीका है. आप सभी को नया भारत मुबारक हो और आप इसमें रह सकें
अनुराग ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा उन्हें सरकार के फैसले पर विरोध से कहीं ज्यादा फैसला लिए जाने के तरीके से डर लग रहा है. उन्होंने कश्मीर को लेकर बैक टू बैक तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा अनुच्छेद 370 या 35A, के बारे में ज्यादा नहीं कह सकता. इसका implication, history, या fact मैं अभी भी नहीं समझा हूं