असम में NRC की अंतिम सूची आज सुबह 10 बजे जारी कर दी गई। इसे आप nrcassam.nic.in पर क्लिक करके देख सकते हैं। कुल 3,11,21,004 लोग इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुए हैं, जबकि फाइनल लिस्ट से 19,06,657 लोग बाहर हो गए हैं।
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि जिन लोगों के नाम लिस्ट में शामिल नहीं हैं, वे लोग 120 दिनों के भीतर फ़ॉरनर्स ट्रिब्यूनल में आवेदन कर सकते हैं। सोनोवाल ने कहा है कि जो लोग एनआरसी की लिस्ट में नाम आने से छूट गए हैं, सरकार उनकी बातों पर ध्यान देगी।