जेएनयू के स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र मिश्रा की उम्मीदवारी इलेक्शन कमिटी (ईसी) ने कैंसल कर दी है। शुक्रवार को जेएनयूएसयू ईसी चेयरपर्सन शशांक पटेल ने नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया है कि ग्रीवांस रिड्रेसल सेल के निर्देश पर राघवेंद्र मिश्रा की उम्मीदवारी कैंसल की जा रही है।
बताया जा रहा है लिंग्दोह सिफारिशों के तहत अगर कैंडिडेट पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई हो, तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता है।