main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

ग्रेटर नोएडा में फिर गूंजे मोदी योगी घर दिलाओ के नारे, एकदन्त एफएनजी के बॉयर्स ने नेफोमा बैनर तले निकाली रैली

ग्रेटर नोएड़ा सूरजपुर साइट सी में एकदन्त एफएनजी के सैकड़ों खरीददारों ने नेफोमा बनेर तले रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया, प्रदर्शन में महिलाओं ने भी भाग लिया राम सिंह, डी०के० सिंघल बिल्डर हाय हाय, मोदी योगी घर दिलाओ के नारे लगाए, बिल्डर ने टावर का स्ट्रक्चर बनाकर ज्यादातर फ़्लेट बॉयर्स से 95% पैसे ले लिए है, प्रोजेक्ट में 520 फ़्लेट का स्ट्रक्चर बने हुए है यह प्रोजेक्ट यूपीएसआईडीसी प्राधिकरण के अंतर्गत आता, बॉयर्स का आरोप है यूपीएसआईडीसी बिल्डर और बैंक तीनो ने मिलकर बॉयर्स को लूट लिया है, बिल्डर ने 65 करोड़ का लोन पंजाब एंड सिंडकेट बैंक से लोन लिया और फ़्लेट बॉयर्स से करीब 100 करोड़ लेकर प्रोजेक्ट पर काम बिल्कुल बन्द कर दिया था, बॉयर्स पिछले साल से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे है, बिल्डर ने बैंक से मिलीभगत कर अपने आपको दिवालिया घोषित करवाना चाहता है, बॉयर्स ने आर्थिक अपराध शाखा में में भी शिकायत की थी जिसके बाद दोनों पार्टनर मुख्य राम सिंह व डी० के० सिंघल की गिरफ्तारी की गई थी, उसके बाद बेल पर बाहर आ गए उसके बाद बिल्डर से बात करने पर एक दूसरे पर बात टाल कर मिलना नही चाहते, जबकि बैंक ने दिए बिल्डर को दिए 65 करोड़ और एंनसीएल्टी में दावा कर दिया लगभग 105 करोड़, अब बॉयर्स बड़ी दुभिधा है कि फ़्लेट कैसे मिल पाएगें, अब एंनसीएल्टी में मामला है । अब निवेसक सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना रहे है ।


नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है फ़्लेट बॉयर्स के लिए, बिल्डर से बात की थी वह अपने पास पैसे न होने का रौना रो रहा है जबकि फ़्लेट बॉयर्स ने डिटेल्स निकलवाई है उसमें एकदन्त बिल्डर राम सिंह ने अपने बेटे के प्रोजेक्ट जो कि लखनऊ में चल रहा है यहाँ का करीब चालीस करोड़ ट्रांसफर किया, वो प्रोजेक्ट बिल्डर कम्प्लीट कर रहा है जबकि इसको दिवालिया घोषित कर रहा है, सरकार का हस्तक्षेप बहुत जरूरी है, सरकार चाहे तो समस्या का समाधान हो सकता है

 

बॉयर्स आर०के० कुशवाहा ने बताया कि बिल्डर से 2011 में फ़्लेट बुक किया था उसके बाद बच्चों के स्कूल में एडमिशन भी नजदीक करवा दिए यह सोचकर कि बिल्डर ने 2015 में फ़्लेट की पोजेशन देने का वादा किया था, बिल्डर ने सभी सपनो को चकनाचूर कर दिया है, बिल्डर को 95% पैसे दिए हुए है, फ़्लेट की बैंक की ईएमआई बराबर जा रही है घर का रेन्ट भी जा रहा है घर चलाने में बहुत असुविधा हो रही है

नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय ने बताया 520 फ़्लेट बॉयर्स को पजेसन नही होने से बॉयर्स पर दोहरी मार पड़ रही । एक तरफ किराये के मकान में रहना और दूसरी फ्लेट की क़िस्त दे रहे है, सरकार को फंड जारी कर फ़्लेट बनवा सकती है
प्रदर्शन में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य आर०,के० कुशवाहा, आसिम खान, संजय नैलवाल, फ़्लेट बॉयर्स राजेश कुमार, मोनिका कुशवाहा, दुर्गविजय चंद, इंदर बहादुर, आलोक सिरोही, सुमित शर्मा, प्रतीक सिंह, आदि शामिल रहे ।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button