एनसीआर खबर डेस्क I अखिल भारतीय किसान कांग्रेस में किसानो के हक़ के खिलाफ आवाज़ उठाना नॉएडा के कांग्रेसी नेता विक्रम सेठी को भारी पडगया I मीडिया में आयी जानकारी के अनुसार पदाधिकारियों की घोषणा के १० मिनट के बाद ही विक्रम सेठी की कुर्सी चली गयी I
पूरा घटनाक्रम ये है की अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम कुमार वालिया ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के १४ जिलो में कार्यकारणी के पदाधिकारियों की घोषणा की थी इसके साथ ही ६ मीडिया संयोजक भी बनाए गये I जिसके बाद बैठक के दौरान विक्रम सेठी ने विक्रम सेठी ने गौतम बुध नगर में कांग्रेस से किसी किसान परिवार से जुड़े व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाने की बात का विरोध किया और ऐसे में गौतम बुध नगर में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत तक जब्त होने की बात कही
इसके बाद तो वहां हंगामा हो गया और लोगो ने विक्रम सेठी पर दबाब बनाया की वो अपनी बात वापस लें लेकिन विक्रम सेठी ने अपनी बात एफिडेविट पर लिख कर दें एकी बात कही जिसके बाद मामला पुरे तरह से बेकाबू हो गया
इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष यतेन्द्र कसाना ने लिखित पत्र के द्वारा विक्रम सेठी को कार्यकारणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया I विक्रम सेठी की जगह मोदी नगर के वीरेंद्र कौशिक को शामिल किया I