एनसीआर खबर डेस्क I दूरदर्शन के एंकर, वरिष्ठ पत्रकार, सम्पादक अशोक श्रीवास्तव की बहुचर्चित पुस्तक ” नरेन्द्र मोदी सेंसर्ड” का सर्जिकल स्ट्राइक -2 के दौरान विमोचन हुआ I अशोक श्रीवास्तव की इस किताब के आते ही मीडिया जगत में खलबली मच गयी है I मीडिया के तमाम दिग्गज इस किताब के बाद बैचेन हो गये है क्योंकि अशोक श्रीवास्तव ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ दशको से चल रही साजिश को सबके सामने रख दिया है
अशोक श्रीवास्तव लिखित ” नरेन्द्र मोदी सेंसर्ड” पुस्तक बहुत सारे राज़ खोलती है. ख़बरों के प्लांड होने के खेल को बड़ी बारीकी से समझा जा सकता है. पुस्तक से ही पता चला कि सोनिया गांधी की कार से कुचलकर मरने वाले बच्चे की खबर कितने मिनट में गायब हो गई
विंग कमांडर अभिनन्दन के भारत लौटने का शुक्रवार को जो नज़ारा टीवी चैनलों पर ब्रेकिंग की होड़ में प्रस्तुत किया जा रहा था, सत्ता के खिलाफ पत्रकारिता की जो लाबिंग हो रही थी, जो भाषा थी, पडोसी प्रधानमंत्री का महिमामंडन, फेक नैरैटिव गैंग आदि बातों के मिलते-जुलते उत्तर व प्रश्न “नरेन्द्र मोदी सेंसर्ड” पुस्तक में पहले ही मिल गए
किताब ये भी बताती है की कैसे जब US ने नरेद्र मोदी को वीजा नहीं दिया था तब दूरदर्शन में मिठाई तक बांटी गयी I खुद को निरपेक्ष बताने वाले पत्रकार किस कदर पक्षपाती हो सकते है वो ये पुस्तक बताती है