कश्मीर में जमात ए इस्लामी पर प्रतिबन्ध और गिरफ्तारियो के खिलाफ महबूबा मुफ़्ती प्रदर्शन पर उतर आयी है I कश्मीर से आयी खबरों के अनुसार महबूबा अपने समर्थको के साथ श्रीनगर के लाल चौक पर जमात के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ सडको पर उतर आयी है I महबूबा काफी समय से ही देश विरोधी बयानों के लिए आगे आ रही है , पिछले दिनों ही उन्होंने 35A हटाने को लेकर भी देश विरोधी बयान दिया था जिसको लेकर एक रिपोर्ट संसद मार्ग थाने दिल्ली में भी लिखवाई गयी थी
ऐसे में कश्मीर की राजनीती क्या अब आतंकियों और देश विरोधियो के समर्थन से चलेगी इस पर लोग सवाल कर रहे है , महबूबा का इस तरह जमात के लोगो के समर्थन में उतरना भारत के लोगो को अखर रहा है
वहीं कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार बनाने सूत्रधार रहे राम माधव ने महबूबा की आलोचना की और कहा की जमात आतंकियों की मददगार रही अहि इसलिए उस पर सरकार में प्रतिबन्ध लगाया है
बता दें कि गुरुवार को गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए जमात-ए-इस्लामी पर पांच साल का प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में यह कहा था कि जमात-ए-इस्लामी ऐसी गतिविधियों में शामिल रहा है जो कि आंतरिक सुरक्षा और लोक व्यवस्था के लिए खतरा हैं। ऐसे में केंद्र सरकार इसे एक विधि विरुद्ध संगठन घोषित करती है।
संगठन घाटी में 400 स्कूल, 350 मस्जिदें और 1000 सेमिनरी चलाता है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि संगठन के पास ₹4,500 करोड़ की संपत्ति होने की संभावना है जिसकी जांच के बाद यह पता चलेगा कि यह वैध है या अवैध।