ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट गौर सिटी दो में स्थित ग्लैक्सी सोपी में दुकान दारो ने 40 से ज्यादा अवैध दुकानें अपनी दुकानों के सामने लगाई हुई है व सड़क को अवरुद्ध कर दुकानें सजाई है जिसकी वजह से ग्लैक्सी सोसाइटी में रहने वाले निवासियों को घर आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है पिछले सप्ताह रविवार को सोसाइटी निवासियों ने धरना प्रदर्शन किया था, पुलिस प्रशासन ने हिदायत भी दी थी कि दुकानदार अतिक्रमण हटा लें लेकिन किसी दुकानदार ने अतिक्रमण नही हटाया, गुस्साए निवासियों ने बार बार शिकायत की जिस पर आज प्रशासन ने शाम दुकानों के सामने से सभी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा व पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ ही नेफोमा टीम के सदस्य मौजूद रहे और चौकी इंचार्ज को बोला कि अगर अतिक्रमण पूरी तरह नही हटा तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा,
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया शहर में अवैध अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है पुलिस प्रशासन व प्राधिकरण की बिना मिलीभगत के इतना अवैध निर्माण सम्भव नही है हर सोसाइटी के बाहर ठेली पटरी वाले खड़े है हिंडन नहर के ऊपर फल वाले बुग्गी लेकर खड़े रहते है जिससे एक्सीडेंट भी होते रहते है, गौर सिटी चौक पर चारो तरफ अतिक्रमण हो रहा है
नेफोमा सदस्य माधव ने बताया कि अगर सोसाइटी आग लग जाए और फायर बिग्रेड की गाड़ी को सोसाइटी में बुलाया जाए तो अवैध दुकानों में अतिक्रमण की वजह से फायर विग्रेड की गाड़ी भी सोसायटी में नही आ सकती पिछले सप्ताह फायर अधिकारी शेषनाथ सिंह ने मौके पर आकर स्वयं देखा था
नेफोमा जनरल सेक्रेटरी रश्मी पांडेय ने बताया सोसायटी निवासियों ने जब से अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन से की है तब से कुछ असामाजिक तत्व निवासियों को धमकी दे रहे है उनकी सुरक्षा की जम्मेदारी भी पुलिस की है जल्द ही एसएसपी से मिलकर शिकायत की जाएगी अगर समाज सेवा, सोशल वर्क करने वालों को धमकाया जाएगा तो समाज मे सुधार कहाँ से आएगा, नेफोमा टीम से अन्नू खान, सदस्य माधव, आसिम खान, रश्मी पांडेय आदि दर्जनों निवासियों के साथ मौजूद रहे ।