main newsउत्तर प्रदेशभारत
एसपी द्वारा मंत्री के पाँव सार्वजनिक छूने पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने की कड़ी आपत्ति
एके चित्रांश/ लखनऊ डेस्कI माँ कालिका धाम, अमेठी में प्रदेश के मंत्री मोती सिंह द्वारा दर्शन के लिए जाते समय एसपी अमेठी दिनेश सिंह द्वारा उनके सार्वजनिक रूप से पाँव छूने पर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कड़ी आपत्ति की है I
डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी को प्रेषित अपने पत्र तथा ट्वीट में अमिताभ ने कहा कि एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने जिस प्रकार से सार्वजनिक रूप से प्रदेश के एक मंत्री के पाँव छुए, वह पुलिस कप्तान की मर्यादा के प्रतिकूल तो है ही, वह निश्चित रूप से आईपीएस सेवा नियमावली के भी विपरीत है.
अतः उन्होंने डीजीपी, यूपी से इसे संज्ञान में लेते हुए यथोचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है.