एक ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शांति बहाली का हवाला देते हुए भारत वापस भेजने का एलान किया, दूसरी ओर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत की जीत बताते हुए कहा कि पहला पायलट प्रोजेक्ट पास हो गया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘यह प्रैक्टिस थी अब रियल करना है’। प्रधानमंत्री दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले इमरान खान ने पाक संसद में यह कहते हुए फैसला सुनाया कि हिंदुस्तान का पायलट हमने पकड़ा हुआ है, हम शांति दिखाते हुए उसे कल हिंदुस्तान को सौंप देंगे। मैंने कल हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की कोशिश की थी। हम तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं, इसे हमारी कमजोरी ना समझा जाए।