एनसी आर खबर डेस्क I प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड स्थित कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे I प्रधानमंत्री आज सुबह जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर हवाई जहाज से पहुंचे जहा मौसम ख़राब होने के करान उनको थोडा समय लगा जिसके बाद वहां से वायु सेना के हैलीकोप्टर से वो कालागढ़ के एक कालेज में बनाए गये अस्थायी हैलीपेड पर उतरे जहाँ से सड़क मार्ग से राम गंगा बाँध होते हुए नदी में स्टीमर के जरिये वो कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे I जहाँ उन्होंने लगभग १ घंटा बिताया I प्रधान मंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे I
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के पास नहीं थी जानकारी, नहीं मिले प्रधान मंत्री से मिलने के पास
प्रधान मंत्री का दौरा प्रशाशन ने भले ही शान्ति से निबटा कर राहत की सांस ले ली है I लेकिन स्थानीय स्तर पर इस दौरे पर नागरिको और भारतीय जनता पार्टी में काफी रोष रहा I जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रधानमन्त्री के इस दौरे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी ना ही फारेष्ट विभागद्वारा कोई पास जारी किये गये I ऐसे में स्थानीय कार्यकर्ता बस सड़क के किनारों से प्रधान मंत्री का हाथ हिला कर स्वागत कर पाए
वहीं कालागढ़ में राम लीला मैदान की जगह भिक्कावाला स्थित एक निजी स्कुल के मैदान को हैलीपेड बनाना भी स्थानीय लोगो के लिए आक्रोश की वजह बन गया है I स्थानीय लोगो का कहना है की फारेस्ट और सिचाई विभाग ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए प्रधानमन्त्री के कालागढ़ स्थित राम लीला ग्राउंड में उतरने की जगह बिलकुल बाहर का स्थान चुना ताकि कालागढ़ तक बिलकुल ख़राब सड़क का पता और वर्तमान में कालागढ़ की विषम स्थिति का आंकलन प्रधान मंत्री से छुपाई जा सके I