जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, इस हमले में 30 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास क्षत-विक्षत शव बिखर गए।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद के लिए जिम्मेदार बल हताश और निराश हैं और सिर्फ उपस्थिति साबित करना चाहते हैं। संभवतः यह सीमा पार से निर्देशित लगता है क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी का दावा किया है।’ राज्यपाल ने सभी सुरक्षा बलों के कमांडरों से आग्रह किया है कि वे हर मोर्चे पर निगरानी बढ़ाएं और जिला और संभागीय नागरिक और पुलिस प्रशासन को तत्काल सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और प्रतिष्ठानों के सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा करने का निर्देश दें।