एनसीआर खबर I पुलवामा हमले के बाद से ही देश में हर तरफ से पाकिस्तान को बैन करने की मांग उठने लगी है I सरकार पहले पाकिस्तान से मोस्ट फेवेर्ड नेशन का स्टैट्स वापस ले चुकी है I साथ ही पाकिस्तान से आयत पर भी २००% तक ड्यूटी बढ़ा चुकी है
ऐसे में वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर हरभजन सिंह और मोहम्मद अजहरुद्दीन का कहना है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। दोनों क्रिकेटरों ने यहां तक कहा कि देश से बड़ा कोई क्रिकेट टूर्नमेंट नहीं हो सकता और ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप में ही नहीं खेलना चाहिए।