सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में वैदिक हवन का आयोजन किया गया । भारत जागरुक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि वर्तमान समय में शहर समाज एवं देश में अजीब सी स्थिति हो गई है अकारण ही अजीबोगरीब दुर्घटनाएं एवं बेवजह अकाल मृत्यु हो रही हैं । इसलिए इस स्थिति को देखते हुए शांति वैदिक हवन का आयोजन किया गया जिससे कि समाज एवं देश में शांति स्थापित हो दुर्घटनाएं कम से कम हो एवं लोग जागरूक रहें ।
हवन के दौरान पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई एवं हवन किया गया । अभी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है जिसमें सभी छात्रों के सफलता की कामना के लिए मंत्रोच्चार किया गया एवं आहुतियां दी गई । हवन कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राएं उनके अभिभावक एवं विभिन्न सेक्टरों के प्रबुद्ध लोग शैलेंद्र बरनवाल पुष्कर चंदना माधुरी कमलेश अरुण झा खुशी आरणी हार्दिक निधि सिद्धार्थ सानवी शिखा विभा सूचि रश्मि जितेंद्र राजेश आदि शामिल हुए ।