main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा

रेरा कन्सिलिएशन फोरम की पहली सुनवाई में नेफोमा व क्रेडाई ने बायर्स और बिल्डर के बीच कराया समझौता

ग्रेटर नोएडा आज उ0 प्र0 रेरा के लखनऊ कन्सिलिएशन फोरम की पहली बैठक ग्रेटर नोएड़ा रेरा छेत्रीय कार्यलय में हुई जिसमें कन्सिलिएशन आवेदन-पत्रों के समाधान में सहयोग प्रदान करने के लिए नेफोमा प्रतिनिधि मंड़ल एवम् कन्सिलिएशन फ़ोरम के सदस्य अन्नू खान, रश्मि पांडेय, आसिम खान, राशिद सिद्दीक़ी, चक्रेश जैन और देवेंद्र सिंह सिह उपस्थित रहे,
बिल्डर एसोसिएशन क्रेडाई से प्रशांत तिवारी तथा पंकज गोयल उपस्थित रहे, फ़ोरम की अध्यक्षता रेरा अधिकारी आर० डी० पालिवाल द्वारा की गयी और सभी समस्याओ पर गम्भीर रूप से गहन चर्चा के बाद एक एक करके चार शिकायतों पर चर्चा की गयी लगभग सभी समस्याओं का समाधान हो गया, यूनिटेक बिल्डर का बायर्स उपस्थित रहे लेकिन बिल्डर न आने के कारण यूनीटेक के बायर्स की डेट आगे बढ़ा दी गयी ।
पहले आवेदकगण विश्वजीत दास का फ़्लेट हेबिटेक बिल्डर के यहाँ है बिल्डर बायर्स से अतिरिक्त चार्ज की डिमांड की थी, जिसमे समझौते के बाद बिल्डर ने अतिरिक्त चार्ज की डिमांड वापिस ले ली,
दूसरे गोल्फ सिटी गार्डेनिया सेक्टर 75, नोएड़ा प्रोजेक्ट शिकायत कर्ता जगदीश ने पोजेशन और लेट पोजेशन चार्ज की शिकायत जिसमे बिल्डर के प्रतिनिधि ने सभी बातों को मानने के लिए कहा, तीसरे शिकायत कर्ता प्रतीक ग्रुप की बायर्स अनीता ने लेट पोजेशन व लेट पेनल्टी के लिए शिकायत की जिसमे बिल्डर प्रतिनिधि एस०के० मित्तल ने दो हफ़्तों में पोजेशन देने व अग्रीमेंट के हिसाब से पेनाल्टी देने की बात कही,
चौथी शिकायत गाजियाबाद के एक बिल्डर एएमआर प्रव्यू की थी जिसमे बिल्डर ने बायर्स द्वारा बुक किए टॉवर में कोई काम न करने के कारण बायर्स आशुतोष ने अपना जमा पैसा ब्याज समेत वापस मांगा जिस पर बिल्डर के प्रतिनिधि को सभी पक्षों द्वारा राजी कराया गया व बिल्डर ने ब्याज समेत पैसा लौटाने का वादा किया
रेरा अधिकारी आर० डी० पालिवाल बताया बायर्स और बिल्डर के बीच में पेनल द्वारा जो भी निणय हुआ, उसका रेरा ई- मेल द्वारा सभी बायर्स को अवगत कराएगी ।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button