भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार करके जैश के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। एयरफोर्स ने बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए हमला किया है। ये खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है। अभी भारतीय वायु सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक एयरफोर्स आज प्रेस कॉंफ्रेंस कर सकती है। सामाचार एजेंसी ANI के मुताबिक रात साढ़े तीन बजे भारतीय सेना के मिराज 2000 ने कार्रवाई की है। एएनआई ने एयरफोर्स सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सुबह साढ़े तीन बजे मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने एलओसी के पार एक बड़े आतंकी अड्डे पर बमबारी की और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया।
ख़ास बाते :
- पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की है।
- भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पीओके में एक हजार किलो के बम बरसाए हैं।
- पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय वायुसेना के पीओके में बमबारी की कथित तस्वीरें ट्वीट की हैं।
- भारत ने कहा कि पीओके में आतंकी शिविर को निशाना बनाया, टॉप आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘यह भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई गंभीर कार्रवाई थी। यह नियंत्रण रेखा का उल्लंघन है और पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई करने और आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है।’