नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म ‘द प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी’ का पोस्टर हुआ जारी

एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के बाद  मोस्ट अवेटेड फिल्म द प्राइम मिनिसटर नरेंद्र मोदी का आज पहला लुक रिलीज हुआ है। एनसी आर खबर को मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग कुछ ही दिनों में शुरू कर दी जाएगी। सबसे खास बात बता दें कि इस बॉयोपिक में पीएम मोदी का रोल बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय निभाने जा रहे हैं।

मीडिया में आई जानकारी की माने  इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे  विवेक ने भी इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरु कर दी है।

फिल्म को उमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने ‘मैरी कॉम’ जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं। फिलहाल इस बायोपिक का नाम तो तय नहीं हो पाया है लेकिन इसकी तैयारी पिछले डेढ़ साल से हो रही है।