नए साल पर आयी दुखद खबर, बालीवुड अभिनेता कादर खान नहीं रहे

मशहूर बालीवुड अभिनेता कादर खान का आज निधन हो गया है  वो पिछले कई हफ्तों से कनाडा के एक अस्पताल में भारती थे I उनके बेटे सरफराज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी I बता दें की कई दिनों से कादर के खाना के निधन को लेकर सोशल मीडिया में अफवाहे उड़ रही थी लेकिन आज नए साल की सुबह ये बात सच हो गयी

कादर खान का जनम २२ अक्तूबर १९३७  को काबुल में हुआ १९७३ में दाग फिल्म में उन्होंने एक्टिंग शुरू की I यहा उन्होंने करीब २५० फिल्मो के लिए डायलाग लिखे और कई फिल्मो में  किया 1991 उनको फिल्म फेयर अवार्ड मिला था

अभिनेता अम्बिताभ बच्चन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की वो एक शान दार अभी नेता थे मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है