नववर्ष, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस की बधाई देने वालों ने शहर को अवैध हो¨ल्डग, बैनर, पोस्टर से पाट दिया जाता है, जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। ऐसे में सभी वर्क सर्किल को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। इसके तहत वर्क सर्किल एक ने दस कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है।
शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण चेयरमैन आलोक टंडन ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में देखा जा रहा है कि नववर्ष, मकर संक्रांति ही नहीं, बल्कि गणतंत्र दिवस तक की बधाई देने का सिलसिला सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल के नेताओं सहित व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों ने अवैध हो¨ल्डग, बैनर, पोस्टर के जरिए शुरू कर दिया है। इससे पूरा शहर अवैध हो¨ल्डग, बैनर, पोस्टर से पट गया है। शहर की सूरत खराब करने वालों के खिलाफ के कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। सोमवार को वर्क सर्किल एक में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें जगह-जगह से अवैध हो¨ल्डग को उतारा, पोस्टर को फाड़ा, बैनर काटा गया। इसके बाद जिन कंपनियों की ओर से इसको लगाया या चस्पा किया गया था। उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर प्राधिकरण की टीम ने पर्ची काट उनके कार्यालय में जमा करवा दी है। साथ ही नोटिस उनके कार्यालयों में भेज दिया है। कुछ कंपनियों से जुर्माना राशि भी वसूल की गई है, जिनके यहां से जुर्माना राशि नहीं आई है। उनके यहां दोबारा से कर्मचारी को भेजकर जुर्माना राशि प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराने की सूचना भिजवा दी गई है। इसके बाद भी यदि जुर्माना राशि नहीं आती है तो रिकवरी करने के लिए आगे सूची भेजने को कहा गया है। वर्क सर्किल एक एमसी मित्तल ने बताया कि प्राधिकरण सीईओ के सख्त निर्देश है कि शहर को गंदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अवैध हो¨ल्डग, पोस्टर बैनर को उतारा जाए। जुर्माना लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऐसे में सोमवार को नव वर्ष की बधाई देने वालों ने जो पोस्टर, बैनर, हो¨ल्डग क्षेत्र में लगाए थे, उन्हें उतरवाया गया। 10 कंपनियों पर कार्रवाई कर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
इनपुट : जागरण