एनसीआर खबर I मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस अब सरकार बनाती दिखाई दे रही है I शाम ४ बजे तक चुनाव आयोग की website के हिसाब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ६२ सीते मिल सकती है , वहीं राजस्थान में कांग्रेस १०३ सीते पाती दिख रही है और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को अब ११९ सीटो के साथ स्पस्ट बहुमत मिलता दिख रहा है
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय पार्टी के नेता अपने अध्यक्ष राहुल गांधी को दे रहे हैं। जिन्होंने चुनाव वाले पांचों प्रदेशों में कुछ हफ्तों के भीतर ही 82 सभाएं और सात रोड शो किए थे।
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, तीन राज्यों में कांग्रेस के पक्ष में रुझानों से खासे खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा,
राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेके चलते हैं। इंसानियत की मूरत हैं। जो हाथ भारत की तकदीर को अपने हाथों में लेने वाले हैं, वो बड़े मजबूत हैं। भाजपा का नया नाम है- जीटीयू- “गिरे तो भी टांग ऊपर”