प्रेस रिलीज : लोगो की जुबां पर बस एक ही वाक्य था नीतू गुर्जर हम शर्मिन्दा है तेरे कातिल अभी जिन्दा हैं इस अवाज के साथ सभी गुर्जर समाज के लोग ने एक मुर्ति गोल चक्कर पर बहन नीतू गुर्जर को इंसाफ दिलाने के लिये कैंडल मार्च निकाल कर राजस्थान सरकार को ये जताने की कोशिश की अगर बहन नीतू गुर्जर को इंसाफ नही मिला तो पुरे भारत देश मे गुर्जर समाज ही नही बल्कि दूसरे समाज के लोग भी सडकों पर उतरने आयेंगे
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित नवीन नागर राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रशासनिक राष्ट्रीय, गौरव चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संदीप नागर राष्ट्रीय महासचिव, अक्षदीप नागर राष्ट्रीय महासचिव, मनोज बैसोया राष्ट्रीय सचिव,भीम तंवर प्रदेश अध्यक्ष युवा विंग, मोनू गुर्जर तुगलपुर किसान नेता,अरविंद पहलवान समाजसेवी,अनिल कसाना समाजसेवी,ब्रहम नागर,मोनित नागर,कुलदीप नागर, राहुल नागर,रोहित नागर,भूरा नागर, तरून नागर, श्रवन नागर,दीवज नागर,अभिषेक नागर, ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे