केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर घर को बिजली दिये जाने का बडे जोर-शोर से किये जा रहे झूठे प्रचार के खिलाफ ग्रामीण विकास समिति ने अम्बेडकर सिटि सैक्टर-123 नोएडा में आज सभा का आयोजन किया आम-सभा में मुख्यवक्ता ग्रामीण विकास समिति के संयोजक व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हिन्डन नदी पुस्ता के आस-पास बसी कालोनियों के लोग सालों से बिजली दिये जाने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार जिला प्रशासन बिजली विभाग और नोएडा प्राधिकरण डूब क्षेत्र बताकर बिजली देने से लाखों गरीब लोगों को वंचित रखा जा रहा है उन्होंने कहा कि नोएडा क्षेत्र में पिछले 40-45 वर्षो में किसी भी इलाके में बाढ़ नहीं आयी है उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से सभा के माध्यम से मांग किया कि नोएडा क्षेत्र को डूब मुक्त क्षेत्र घोषित कर सौभाग्य योजना या अन्य योजनाओं के अन्तर्गत सभी लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया जाये और गांवों के आस-पास बसी सभी कालोनियों को नियमित घोषित कर पीने का शुद्व पानी, सीवर, नाली खड़ंजे, सड़क आदि सभी मूलभूत नागरिक जन सुविधाए उपलब्ध करायी जाये।
आम सभा में नोएडा क्षेत्र को डूब क्षेत्र मुक्त घोषित करवाने की मांग पर बड़ा आन्दोलन करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया जिसके तहत 08 जनवरी 2019 को नोएडा विकास प्राधिकरण सैक्टर-6 पर विशाल धरना प्रर्दशन किया जायेगा।