एन सी आर खबर डेस्क I जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देश पर आगामी 2 नवंबर को कलेक्ट्रेट के सभागार में दीपावली को प्रदूषण मुक्त मनाने के संदर्भ में ग्रेटर नोएडा के आरडब्ल्यूए के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन बैठक करेंगे, एनसीआर खबर को नगर मजिस्ट्रेट गुंजा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आगामी 2 नवंबर को कलेक्ट्रेट के सभागार में सुबह 11:00 बजे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सभी आरडब्लूए के अध्यक्षों के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।
उन्होंने समस्त आरडब्लूए के अध्यक्षों का आह्वान किया है कि दीपावली को प्रदूषण मुक्त मनाने तथा दीपावली का पर पटाखे के संबंध में माननीय न्यायालय के आदेशों के पालन करने के संदर्भ में विस्तारित रूप से चर्चा की जाएगी। अतः सभी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष समय से बैठक में प्रतिभाग कर इस महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।