एनसीआर खबर I भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ४ नवम्बर को नॉएडा आयेंगे जहाँ वो गौतम बुध नगर इकाई के लोगो के साथ अपनी बैठक करेंगे I ये जानकारी सेना के सलाहकार अम्बुज सक्सेना ने एनसीआर खबर को दी I उन्होंने एन सी आर खबर को जानकारी देते हुए बताया की आने वाली १८ नबंवर को कानपुर में भारतीय कार्यस्थ सेना का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है I ऐसे में पार्टी के राजनैतिक अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ सभी जगह संघन दौरा कर रहे है I उनके साथ इस दौरान प्रयाग राज के कायस्थ नेता धीरेन्द्र श्रीवास्तव भी शिरकत करेंगे I
उन्होंने देश को अब धर्म और जाती की राजनीती से उपर उठ कर एक स्वस्थ समाज की नीव रखनी होगी जिसके लिए भारतीय कार्यस्थ सेना प्रतिबद्ध है I नॉएडा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है I