
अतुल श्रीवास्तव /एनसीआर खबर I गौतम बुध नगर (नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा) के कायस्थों द्वारा सैक्टर 61 के कम्यूनिटी सेंटर मे भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े हर्षो उल्लास से मनाई गई I मीटिंग मे लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए उनके त्याग और बलिदान की बात करते हुए समाज में कायस्थों की स्थिति पर भी सवाल उठाये गये I सभा में आये हुए लोगो ने नोएडा की कायस्थ सभा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जिसमे बताया गया की नॉएडा की जिला स्तरीय २५ साल पुरानी संस्था अब निष्प्राण है और नोएडा के कायस्थों को एकसूत्र मे पिरोने के लिए नोएडा मे एक कायस्थ सभा की आवश्यकता है जो आम कायस्थों के सुख दुख मे भागेदारी कर सके जिसमे हर कायस्थ का स्वागत हो चाहे वो किसी भी संस्था या व्यक्ति से जुड़ा हो I एक ऐसी संस्था जो नोएडा के कायस्थों की नोएडा के कायस्थों के लिए हो.. उसके गठन पर विचार किया गया I समाज को अब व्यक्तिवाद की जगह समाजवाद के जरिये ही दिशा देने की कोशिश की जायेगी I कार्यक्रम में अगली मीटिंग के होने के समय और पुरानी सभा के सभी डाक्यूमेंट्स भी लाने की बात कही गयी