
नोएडा के सेक्टर 74 के अथॉरिटी पार्क में ओपन जिम शीघ्र चालू होने वाला है । भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि वह क्षण अविस्मरणीय होते हैं जब आप की परिकल्पना सजीव हो रही होती है । 2 साल पहले तक कोई यहां कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यह जगह इतनी सुंदर बन जाएगी ।यहां अथॉरिटी पार्क में बिल्डर का कब्जा था । पार्क में हॉट मिक्सिंग प्लांट बिल्डिंग मटेरियल उनके लेबरों की झुग्गियां गंदगी आदि फैली हुई थी ।
सेक्टर 74 के शैलेंद्र वर्णवाल एवं धनंजय सिंह के सम्मिलित प्रयासों के उपरांत यह संभव हो पाया । इस पार्क के विकसित होने से निश्चित रूप से मिड नोएडा के सेक्टरों में हरियाली बढ़ेगा प्रदूषण कम होगा एवं ओपन जिम बनने से यहां के लोगों का स्वास्थ्य वर्धन होगा बीमारियां कम से कम होगी । सोसायटी में जो जिम बने होते हैं वह पूरा बंद होता है ।जिस में घुटन सी महसूस होती है । ओपन जिम बनने से खुले एवं हरियाली युक्त माहौल में कसरत करने से शरीर में एक पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है और शरीर एवं मस्तिष्क दोनों ही स्वस्थ होते हैं । ओपन जिम बनने से सोसायटी के लोगों के साथ-साथ आसपास के गांव के भी लोग यहां पर जिम का फायदा लेंगे ।
जो लोग जिम के भारी-भरकम खर्च नहीं उठा सकते हैं उनके लिए तो यह दीपावली का गिफ्ट है ।