नवीन नागर बने राष्ट्रीय वीर गुज़र संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रशासनिक

शनिवार को राष्ट्रीय वीर गुज़र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्य प्रमोद खारी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रोज़ा याकूबपुर गौतम बुद्ध नगर निवासी नवीन नागर को राष्ट्रीय वीर गुज़र संगठन का राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रशासनिक मनोनीत किया है
एनसीआर खबर को भेजी जानकारी में प्रमोदखारी ने बताया कि नवीन नागर की मेहनत ओर लग्न एव समाज के के प्रति समपर्ण भाव को देखते हुए उन्हे राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रशासनिक का पद का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है उनसे उम्मीद की वह गुज़र समाज को जागरूक करने एवं उनके सामाजिक उत्थान के लिये सघष करेगे ।
राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रशासनिक की जिम्मेदारी मिलने के बाद हाई कमान का आभार वयक्त करतें हुए नवीन नागर ने कहा कि उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने के लिये दिन रात मेहनत करेंगे ओर गुज़र समाज को पहचान दिलाने के लिये कार्य करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से गौरव चौधरी,चमन नागर, वीरेन्द्र गुज़र, संदीप नागर, अक्षदीप नागर,मनोज बैसोया,मनोज खारी, आदि पदाधिकारियों मौजूद रहे