main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
श्रम कानूनों को लागू कराने की मांग पर फ्रैंको लिअोन कंपनी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर सीटू के नेतृत्व में मजदूरों का तीसरे दिन भी धरना जारी

ग्रेटर नोएडा, मैसर्स- फ्रैंको लिअोन शूज प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 149 व 150 उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के प्रबंधकों द्वारा श्रमिकों का किए जा रहे दमन शोषण उत्पीड़न के खिलाफ एवं श्रम व कारखाना कानूनों को लागू करने की मांग करने पर प्रबंधकों द्वारा गैर कानूनी तरीके से 41 श्रमिकों को बहादुरगढ़ स्थानांतरण किए जाने के खिलाफ शनिवार 27 -10- 2018 को संस्थान के गेट पर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा धरना रत मजदूरों को सीटू नेता मुकेश राघव, जोगेंद्र सैनी,श्रमिक नेता रोहतास, राजू ,अक्षय कुमार, सुनैना ,पीतम सिंह,सोहन वीर सिह अंकित,सुशीला,कुसुम,जगमाल,इन्दजीत,ममता,रानी,पूनम देवी, आदि ने सम्बोधित किया ।