
सेक्टर 74 के ग्रीन बेल्ट एवं पार्क में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में नोएडा जागरूक नागरिक संगठन केपटाउन ,अजनारा ,महागुन आदि सोसाइटी विभिन्न सेक्टरों एवं पास के गांव के लोगों ने अपना श्रम दान दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।
नोएडा जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल के अनुसार कुछ लोग शुरू में इस कार्यक्रम का छुटपुट विरोध किया । कुछ अज्ञात लोगों ने वृक्षारोपण के लिए खोदे हुए गड्ढे में मिट्टी एवं पानी भर दी थी । उन्हें सीनियर सिटीजन एवं अधिकारियों ने समझाया तो सभी लोग शांत हो गए । क्योंकि हर किसी को हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण चाहिए ।
उसके बाद सभी लोगों ने श्रमदान किया और पौधों को लगाया । कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से पूरी टीम मौजूद थी । आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र बरनवाल उर्वशी, खुशी ,आरिणी ,सौम्या बीके गुप्ता डी के सिंह ,डी के जैन विक्रम सेठी, ए के श्रीवास्तव, मधुमिता, धनंजय सिंह, जय किशन जयसवाल अजीत सिंह परमजीत बी के सिंह सुनील यादव आदि ने श्रमदान कर वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम का समापन पर सभी लोगों को पानी जूस एवं चिप्स दिए गए वितरित किया गया ।
“एनसीआर खबर “पाठकों-मित्रों के सहयोग से संचालित होता है। छोटी सी राशि से एनसीआर खबर के संचालन में योगदान दें।