ऑल नोएडा पैरंट्स एसोसिएशन ने कहा कि सभी स्कूलों को नियमानुसार वेबसाइट पर फीस और शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन की जानकारी डालनी चाहिए। इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
सोमवार देर रात दिल्ली के यूपी सदन में उपमुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौपा, जिसमे निजी स्कूलों में फीस अध्यादेश का सख्ती से पालन कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अतुल बंधु, विकास बंसल, मनोज कटारिया शामिल रहे।
उपमुख्यमंत्री ने नोएडा डीएम से फोन पर बात की। डीएम ने असोसिएशन के पदाधिकारियों को 17 अगस्त को मिलने बुलाया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि 17 अगस्त को डीएम के साथ होने वाली बैठक में लिखित रूप से निजी स्कूलों की मनमानी के बारे में बताया जाएगा।