शाहबेरी में फिर झुक गई एक ईमारत, सुबह हुई थी सील, 16 परिवार किए गए शिफ्ट
ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी में शनिवार दोपहर पिलर धंसने की सूचना पर अथॉरिटी ने जेपी हाइट्स नाम की जिस बिल्डिंग को सील किया था, वह शाम होते-होते एक ओर झुक गई। खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन, अथॉरिटी के अफसर समेत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम और ऐंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आसपास की 4 इमारतों को खाली करा दिया गया। इन इमारतों में रहने वाले 16 परिवारों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। वहीं, उनके घरों में रखे सामान की सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई।
शाहबेरी में शनिवार को अवैध रूप से बनी जेपी हाइट्स नाम की 46 फ्लैट वाली बिल्डिंग को सील कर उसे बनाने वाले बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ग्रेनो अथॉरिटी के सीनियर मैनेजर डिविजन-4 के प्रभारी डोरी लाल वर्मा ने बताया कि गाजियाबाद के मॉडल टाउन कॉलोनी निवासी जितेंद्र पाल सिंह ने अधिसूचित एरिया में यह इमारत बनाई है। बिल्डिंग में बने फ्लैट को 17 से 28 लाख रुपये में बेचा गया है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत मिली थी। इंजिनियरों जांच की तो बिल्डिंग धंसने और दरारे आने की रिपोर्ट मिली।