
एन सी आर खबर डेस्क Iनॉएडा में आम आदमी पार्टी नोएडा महानगर की मीटिंग नोएडा प्रभारी भूपेंद्र जादौन की अध्यक्षता में सेक्टर 18 में पार्टी कार्यालय पर नोएडा महानगर की 16 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया, पार्टी के नोएडा प्रभारी भूपेन्द्र जादौन ने नोएडा महानगर में सामाजिक कार्यो एव ज्वलंत विषयों पर आर टी आई पर कार्य करने वाले शैलेंद्र कुमार को महासचिव, जबर सिंह कैंथूरा व आकाश जैन को महानगर सचिव बनाया I महानगर कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भारत भूषण जी पूर्व की भाँति निभाते रहेंगे
पार्टी ने नोएडा में संगठन को बूथ स्तर तक खड़ा करने के लिये जय किशन जायसवाल ,सुनील चौधरी, जनवेद यादव को संगठन मंत्री बनाया गया है नोएडा पूर्वांचल विंग अध्यक्ष अजीत कुमार एवं यूथ संगठन की जिम्मेदारी केशव उपाध्याय को दी गई है
रविवार को हुई इस बैठक में पार्टी से राम भगत , प्रो अभय त्रिपाठी , प्रो धर्मेंद्र भाटी , राजकुमार प्रसाद , राजेन्द्र तोमर , वीरेन चौधरी, केशव उपाध्याय आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।