main newsएनसीआरनोएडा

महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा उत्तरप्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा उत्तरप्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, गाय के नाम पर अल्पसंख्यकों की हत्याएं, दलितों एवं महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश सह प्रभारी नसीब सिंह ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार आयी है कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

जेल में हत्या कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने का प्रमाण है। जेल के अंदर हत्या यह सिद्ध करने के लिए काफी है कि जेल के अंदर से एक समानांतर आपराधिक साम्राज्य चलाया जा रहा है। अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। चारों और अराजकता का माहौल व्याप्त है। महिला उत्पीड़न की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसी परिस्थितियों में एक राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते यह हमारा दायित्व हो जाता है कि उस गम्भीर परिस्थित को हम जनसाधारण के बीच लेकर जाएं और उन्हें उस हालात के प्रभाव से अवगत करायें।

इसी वजह से हम लोगों को प्रदर्शन कर इस सरकार की नाकामियों को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल महोदय तक पहुंचना पड़ रहा है। आगे भी हम जनता की लड़ाई के लिए तत्पर हैं। आज के प्रदर्शन में शामिल नेताओं में प्रदेश सह प्रभारी नसीब सिंह, अध्यक्ष मुकेश यादव, वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र शर्मा, पूर्व प्रत्यासी राजेन्द्र अवाना, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पवन शर्मा, लियाकत चौधरी, जितेंद्र अम्बावत, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पुरषोत्तम नागर, महिला अध्यक्ष पुष्पा काण्डपाल, सोशल मीडिया शहर प्रभारी विक्रम सेठी, समशेर अब्बासी, ललित अवाना, सचिव यतेंद्र शर्मा, ऋषि गौतम, विक्रम चौधरी, सीमा, फिरे सिंह नागर, संजय तनेजा, रामकुमार तंवर, जे सी मिश्रा, अब्वास रिजवी, सतीश पांचाल, रोहित सपरा एवं अरुण प्रधान सहित काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button