रिलायंस जियो ने अपनी वार्षिक आम बैठक में जियो मानसून ऑफर का ऐलान किया था। उस दौरान कंपनी ने कहा था कि किसी भी पुराने फोन को एक्सचेंज करके सिर्फ 501 रुपये में जियो फोन खरीदा जा सकता है। जियो के मानसून ऑफर की शुरुआत भी आज शाम 5.01 बजे से हो रही है, वहीं अब इस मानसून ऑफर को लेकर शर्तें सामने आ रही हैं।
मानसून ऑफर के तहत 1,095 रुपये में मिलेगा फोन
पहले कंपनी ने कहा था कि जियो मानसून ऑफर के तहत सिर्फ 501 रुपये में जियो फोन मिलेगा, लेकिन अब कंपनी 1,095 रुपये में किसी पुराने फीचर फोन के साथ पिछले साल लॉन्च हुआ 1,500 रुपये वाला फोन देगी। इसमें 501 रुपये फोन के लिए देना होगा और 594 रुपये फोन के साथ मिलने वाले प्लान के लिए देना होगा। दरअसल इस प्लान के साथ कंपनी चाहती है कि आप उसके साथ कम-से-कम 6 महीने रहें। वहीं 6 महीने बाद आप कोई भी रिचार्ज करवा सकेंगे।
पहले कंपनी ने कहा था कि जियो मानसून ऑफर के तहत सिर्फ 501 रुपये में जियो फोन मिलेगा, लेकिन अब कंपनी 1,095 रुपये में किसी पुराने फीचर फोन के साथ पिछले साल लॉन्च हुआ 1,500 रुपये वाला फोन देगी। इसमें 501 रुपये फोन के लिए देना होगा और 594 रुपये फोन के साथ मिलने वाले प्लान के लिए देना होगा। दरअसल इस प्लान के साथ कंपनी चाहती है कि आप उसके साथ कम-से-कम 6 महीने रहें। वहीं 6 महीने बाद आप कोई भी रिचार्ज करवा सकेंगे।
