आज का शुभ समाचार : नये वर्ष मे ग्रेनोवेस्ट मेट्रो का काम होगा शुरू, पहले फेज में 5 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे
एक बार फिर से नये वर्ष मे नोएडा- ग्रेनोवेस्ट मेट्रो का काम होने की बात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सूत्रो से सुनाई देने लगी है I केंद्र सरकार की पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) के सामने इसका प्रेजेंटेशन दिया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जनवरी में इसका निर्माण शुरू हो सकता है। इस मेट्रो के चलने से ग्रेनो वेस्ट की 100 से ज्यादा सोसाइटी के करीब 4 लाख लोगों को फायदा होगा।
नोएडा से ग्रेटर नोएडा परियोजना मे नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक पहले चरण के विस्तार पर 1125 करोड़ की लागत आने की संभावना है I करीब साढ़े नौ किलोमीटर लंबे मार्ग के दूसरे चरण में नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो जानी है

पहले चरण में बनेगे 5 स्टेशन मेट्रो, 4 बार टेंडर की प्रक्रिया के बाद पांचवी होगा टेंडर और कंपनी का चयन
नोएडा-ग्रेनो वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो के पहले चरण में सेक्टर-51 से शुरू होकर सेक्टर-2 ग्रेनो वेस्ट तक मेट्रो चलेगी। इसमें 5 स्टेशन होंगे। इनमें सेक्टर-122, 123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर-12 ईकोटेक और सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्टेशन हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बोर्ड बैठक में 2.6 किमी की इस मेट्रो लाइन की डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है। एनएमआरसी की निदेशिका रितु माहेश्वरी ने बताया 416.34 करोड़ रुपए की इस परियोजना को अप्रूवल के लिए शासन को भेजा जा रहा है।
ज्ञात हो कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विस्तार के लिए 3 दिसंबर 2019 को यूपी कैबिनेट से स्वीकृति मिली थी ओर उस समय एनएमआरसी की नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच 2022 में चुनाव तक मेट्रो चलाने की तैयारी की गयी थी लेकिन कोरोना के चलते ये परियोजना 2 साल विलंब हो गयी Iइससे पहले 4 टेंडर हो चुके है , चौथे टेंडर मे केंदर की अनुमति ना मिलने के बाद निरस्त किया गया I अब दोबारा से टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। कंपनी का चयन दिसंबर में हो जाएगा। इसके बाद निर्माण शुरू होगा।