
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी रहे। उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी से लेकर राफेल डील के मुद्दे को उठाया। राहुल ने कहा कि पीएम चौकीदारी नहीं बल्कि भागीदार हैं। इतना ही नहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह और राफेल डील को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के नाम का उठाने से सदन में हंगामा भी हुआ। याद हो तो राहुल गांधी ने बोला था कि जब वे बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा, भूकंप का तो पता नहीं लेकिन राहुल की एक बात पर प्रधानमंत्री मोदी ठहाके लगाकर हंसते जरूर नजर आए।