एनसीआरदिल्ली

NIRF रैंकिंग में DU का दबदबा, 100 में से 27 कॉलेज दिल्‍ली के, मिरांडा हाउस रहा अव्‍वल

नई दिल्ली [ अभिनव उपाध्याय ] । नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क में इस वर्ष नार्थ कैंपस का जलवा है। कॉलेजों की जारी रैंकिंग में मिरांडा हाउस जहां एक बार फिर पहले स्थान पर कायम है। वहीं पहली बार इस रैंकिंग में हिस्सा ले रहे सेंट स्टीफंस कॉलेज को दूसरा स्थान मिला है। ऐतिहासिक हिंदू कॉलेज को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि कामर्स के लिए देश भर में प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज आफ कामर्स विगत वर्ष से पीछे खिसक कर सातवें स्थान पर आया है। यह सभी कॉलेज नार्थ कैंपस के हैं और दस प्रमुख कॉलेजों में इनका स्थान है।

साउथ कैंपस से प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज आफ कामर्स फार वुमन आठवें स्थान पर आया है। ये दोनों कॉलेज विगत वर्ष भी दस प्रमुख कॉलेजों में थे। दिलचस्प यह है कि इस बार डीयू के अधिकांश कॉलेजों ने एनआइआरएफ रैंकिंग में अपनी भागीदारी की थी। शायद यही कारण है कि पूरे देश में 100 में से 27 कॉलेज केवल इस रैंकिंग में डीयू के हैं।  डीयू के बेहतर प्रदर्शन पर डीयू के कुलपति प्रो.योगेश त्यागी ने खुशी जताई और सबको शुभकामनाएं दी हैं।

रैंकिंग पाने वालों में दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित कॉलेज भी हैं। डीयू के अधिकांश कॉलेजों ने इसमें हिस्सा लिया था ऐसा माना जाता है आने वाले समय में कॉलेजों में रैंकिंग के लिए भी प्रतिस्पर्धा और बढ़ जाएगी।

JNU लगातार दूसरे वर्ष भी दूसरे स्थान पर जबकि DU ने सुधारी रैंकिंग

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय लगातार दूसरे वर्ष अपनी स्थित पर कायम रहा और विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दूसरा स्थान बनाए रखा। जबकि डीयू ने अपनी स्थिति में सुधार किया और यह सातवें स्थान पर आ गया।  विगत वर्ष यह 8वें स्थान पर था।

जामिया मिलिया इस्लामिया के लॉ और आर्किटेक्चर विभाग ने बड़ी छलांग लगाते हुए देश के विश्वविद्यालयों में इस साल की पहली दस रैंकिंग में अपनी जगह बनाई जबकि, विश्वविद्यालय रैंकिंग में यह अपने पिछले 12 वें स्थान को बरकरार रखने में कामयाब रहा।

देश के विश्वविद्यालयों में जामिया ने पिछले साल के अपने 51.75 के स्कोर में सुधार करते हुए इस बार 56.18 स्कोर के साथ अपनी एनआईआरएफ रैंकिंग 12वां रैंक बनाए रखा। जामिया के लॉ विभाग ने 59.91 स्कोर के साथ छठी और 49.09 स्कोर के साथ आर्किटेक्चर विभाग ने देश में आठवीं रैंकिंग पाई है।

जामिया के मैनेजमेंट विभाग ने भी अपनी रैंकिंग को बेहतर बनाते हुए इस बार 47.8 स्कोर के साथ 34वें स्थान पर जगह बनाई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद ने जामिया की रैंकिंग बरकरार रहने और उसके लॉ, आर्किटेक्चर एवं मैनेजमेंट की रैंकिंग में सुधार पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इससे विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और वे अगले साल और अच्छा प्रदर्शन करने को उत्साहित होंगे।

कॉलेज  रैंक     अंक

1- मिरांडा हाउस -1- (69.39 )

2- श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स – 3 (67.18)

3- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज- 5- (60.68)

4- लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन-7 (58 .28 )

5- दयाल सिंह कॉलेज -8 -(58 .22 )

 

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button