चीनटेक्नोलॉजीदुनिया

2 किलोमीटर दूर से मच्‍छर को ढूंढ कर मार देगा ये राडार

दुश्‍मन की तरह होगा मच्‍छर का शिकार

जी हां चीन ने मच्‍छरों को मारने के लिए एक ऐसा पावरफुल राडार बनाया है जो उनको दुश्‍मन समझ कर निशाना बनायेगा। भले ही आपको ये मजाक लग रहा हो पर ये सच्‍चाई है और इसकी वजह भी खासहै। दरसल चीन के जंगली और बीहड़ इलाकों में तैनात सेना के जवान बुलेट या जानवरों के हमले से नहीं बल्कि मच्‍छरों के काटने से मौत के मुंह में चले जाते हैं। मच्‍छरों के काटने से सैनिकों को मले‍रिया, डेंगू और जीका वायरस से पैदा कई खतरनाक बीमारियां भी होने का खतरा रहता है। ऐसे में सेना के सबसे बड़े दुश्‍मन हैं ये मच्‍छर। खतरनाक बीमारियां फैलाने वाले मच्‍छरों का खतरा चीन ही नहीं भारत समेत अमेरिका के सैनिकों को भी झेलना पड़ता है। इसीलिए चीन के सरकारी अनुसंधान विभाग के हवाले से बताया गया है कि देश एक अनोखे राडार के सफल प्रयोग में जुटा हुआ है, जो कि किसी भी इलाके में 2 किलोमीटर दूर से ही मच्‍छरों की सेना को खोजकर मार देगा। यह कमाल का मच्‍छरमारक राडार बहुत ही अलग तरीके से काम करता है और मच्‍छरों का काम तमाम कर देता है।

चल रहा है परीक्षण

चीन का यह राडार बिल्‍कुल उसी तरह से मच्‍छरों को खोज खोजकर मारता है, जैसे कि सेना का कोई रेडार यहां वहां छिपे हुए विदेशी दुश्‍मनों पर मिसाइल या गोलियां बरसाकर उनका काम तमाम करता है। बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में मौजूद रक्षा प्रयोगशाला में आजकल इस नए और अनोखे राडार के प्रोटोटाइप का परीक्षण चल रहा है। जैसे ही प्रयोगशाला के स्‍तर पर यह सफल हो जाएगा, वैसे ही इसे सेना या अन्‍य संबंधित विभागों को दे दिया जाएगा। इस राडार की सबसे खास बात तो यही है कि यह सेना और आम लोगों के सबसे छोटे लेकिन खतरनाक दुश्‍मन मच्‍छर को कई किलोमीटर दूर से ही आसानी से पहचान लेता है और तुंरत हमला करके उनको मार देता है।

अत्‍याधुनिक तकनीक

चीन का यह मच्‍छरमारक राडार सिस्‍टम अत्‍याधुनिक है, जिसे ट्रक के सहारे कहीं भी पहुंचाया जा सकता है। किसी जंगल के मुहाने पर खड़ा होकर यह राडार अपने आसपास के इलाके में 2 किमी के दायरे में मच्‍छरों को ढूंढता है और फिर ऐसा रेडिएशन छोड़ता है कि मिनटों में उस इलाके में दबे छिपे सारे मच्‍छर मारे जाते हैं। बता दें कि इस राडार द्वारा चाइना सिर्फ मच्‍छरों को ही मारना नहीं चाहता, बल्कि अगर उसका यह हथियार सक्‍सेसफुल रहा, तो मच्‍छरों जितने छोटे हथियारों, जासूसी उपकरणों आदि को भी आसानी से खोज कर उनका सफाया कर देगा।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button