केजरीवाल का माफीनामा एपिसोडः कुमार विश्वास ने माफी को कुर्सी से जोड़कर कसा तंज

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल का विभिन्न मानहानि मामलों में माफी मांगने का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में सोमवार को डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगाए आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत चार AAP नेताओं ने माफी मांग ली है। वहीं, मानहानि के इसी मामले में AAP के वरिष्ठ नेताओं में शुमार कुमार विश्वास ने माफी मांगने से इन्कार कर दिया है।
AAP नेताओं के मामले में वित्त मंत्री के वकील ने बताया कि वित्त मंत्री ने AAP नेताओं द्वारा दिए माफीनामे को स्वीकार कर लिया है। वहीं, कुमार विश्वास के खिलाफ मामले के सवाल पर उन्होंने कहा कि माफीनामे में कुमार विश्वास का नाम नहीं है, इसलिए उनके खिलाफ मामला चलता रहेगा।
उन्होंने इशारों-इशारों में केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ चार दिन कोर्ट नहीं जाना पड़े और आपका पद बना रहे इसलिए माफी मांगना गलत है। इससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाता है।
पंजाब के अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने पर कुमार विश्वास ने कहा कि पंजाब के इस नेता के खिलाफ लाखों पैम्फलेट बांटे गए और आपने अचानक माफी मांग ली।
अरुण जेटली तो आपकी माफी स्वीकार कर लेंगे, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओँ का क्या? कुमार विश्वास के मुताबिक, माफी मांगकर अपने खिलाफ मामले खत्म करने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के सभी केस खत्म करवाने चाहिए।
गौरतलब है कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, आशुतोष और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक पत्र लिखकर वित्त मंत्री को माफीनामा भेजा। सभी ने अलग-अलग पत्र लिखकर माफी मांगी है। इसके अलावा दिल्ली की पटियाला कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है, जिसमें उन्हें मानहानि के केस को वापस लेने की गुहार लगाई है।