फ्लोरिडा (एजेंसी)। कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसी अनचाही घटनाएं घट जाती है जिस पर हंसी और रोना दोनों आते हैं। यहां की एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ। इन्होंने हड़बड़ी में कुछ ऐसी गड़बड़ी कर दी कि लोग उन्हें कारपूल के लिए धन्यवाद देने लगे।
दरअसल परिवार के साथ ये शॉपिंग के लिए जा रही थीं। पति और बच्चे को कार में बैठाकर निकलने ही वाली थीं कि याद आया कि बटुआ तो घर के अंदर ही रह गया। फिर क्या था, तुरंत ड्राइविंग सीट छोड़कर घर के अंदर गईं, लेकिन जब तक वापस आतीं यहां का नजारा ही बदल चुका था।
जल्दबाजी में ये गाड़ी का हैंडब्रेक लगाना भूल गईं। गाड़ी पास ही स्विमिंग पूल में सरककर चली गई। इनका परिवार गाड़ी में ही कैद था। आननफानन में पुलिस बुलाई गई और लोगों को सकुशल निकाला गया। बहरहाल इनकी यह हड़बड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हुई पड़ी है।