रांची में योग सिखाने वाली मुस्लिम छात्रा के घर हुए पथराव के बाद अब उसके घर में घुसकर कुछ लोगों ने हंगामा किया। शुक्रवार शाम को डोरंडा स्थित राफिया नाज के घर के बाहर कुछ लोग जमा हो गए और शोर करने लगे। वो एक टीवी शो में राफिया के इंटरव्यू को लेकर नाराज थे।
बता दें कि माफिया का योग सिखाना कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रहा है। पहले उसे धमकियां दी गई और इसके बाद दो दिन बाद उसके घर पर पथराव किया गया। बुधवार की रात 10.45 बजे अज्ञात लोगों ने उसके घर पथराव किया। हालांकि इस घटना में परिवार के किसी सदस्य के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हालांकि मुख्यमंत्री रघुवर दास के कहने पर पुलिस ने उसकी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। राफिया ने बताया कि उन्होंने रात करीब 10.30 बजे अपने दोनों सुरक्षाकर्मियों को लौटने के लिए कहा। उनके जाने के 15 मिनट बाद ही घर के पहले तल्ले की खिड़कियों में किसी ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। कमरे में मौजूद परिवार के सभी सदस्य नीचे आ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
1995 से सीखा रही योग
राफिया 1995 से योग सीखा रही है। लेकिन कुछ दिनों से उसे योग ना सिखाने की धमकियां मिल रही थीं। मारवाड़ी कॉलेज से कॉमर्स विषय में मास्टर डिग्री कर रही छात्रा राफिया को सरकारी और सामाजिक संगठन सम्मानित कर चुके हैं।
बाबा रामदेव के साथ मंच पर किया योगासन
बता दें कि रांची में 2015 में आयोजित बाबा रामदेव के योग शिविर में राफिया नाज ने हिस्सा लिया था। उनके साथ मंच पर योगासन करने के बाद से ही वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई। सोशल साइट पर भी राफिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं। उसे लगातार गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई। धमकियां मिलने के बाद ही राफिया ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से अपनी जान बचाने को लेकर गुहार लगाई थी।