ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता शिव कुमार यादव समेत तीन की हत्या जमीन के अवैध कब्जे के विवाद में हुई है। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक भू-माफिया ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलाया है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में इसकी जानकारी मिली है। जिसके बाद भू-माफिया व उसके रिश्तेदारों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
पंद्रह लाख की सुपारी देकर जेल में हुई डीलिंग
भाजपा नेता शिव कुमार की हत्या पंद्रह लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा के भू-माफिया ने हापुड़ और बागपत के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रिश्तेदारों से संपर्क किया। बागपत के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने जेल में बंद एक बदमाश से भू-माफिया की पंद्रह लाख रुपये में हत्या कराने की डीलिंग कराई। जेल में बंद बदमाश ने शूटर मुहैया कराए। शूटर बागपत के रहने वाले हो सकते हैं।
भाजपा में आने के बाद जमीन कब्जे में करने लगे थे हस्तक्षेप
पुलिस को जांच में पता चला कि ग्रेटर नोएडा के भू-माफिया ने तिगड़ी और बहरामपुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। विधानसभा चुनाव से पहले शिव कुमार भाजपा में शामिल हुए थे। प्रदेश में सरकार बनने पर वह भू-माफिया की खिलाफत करने लगें। साथ ही अवैध जमीन कब्जा का विरोध करने लगे। साथ ही उसपर अपना हक जताने लगे। इस कारण भू-माफिया ने उन्हें रास्ते से हटाने का प्लान किया। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि भू-माफिया का पिता गैंगस्टर था। उसकी कई साल पहले हत्या भी हो चुकी है।
यह है मामला
16 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के खजूर कट मेन रोड पर भाजपा नेता शिव कुमार यादव, उनके गनर रहीस पाल और चालक बली नाथ की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिसरख कोतवाली में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ है।
‘भाजपा नेता समेत तीन की हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच में पता चला है कि शूटरों के माध्यम से वारदात को अंजाम दिलाया गया है। सुपारी देने वालों और शूटरों तक पुलिस जल्द पहुंच जाएगी। – लव कुमार, एसएसपी