नई दिल्ली || विश्व के सबसे बड़े इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ओर्गनइजेक्शन ( IHRO ) ने आज मो वक़ार चौधरी को दिल्ली प्रदेश का सयोजक घोषित किया| तथा भारत में हो रहे मानवधकारो के हनन के बारे में चिंता जताई |दिल्ली फ़िरोज़शाह रोड पर स्तिथ इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ओर्गनइजेक्शन ( IHRO ) के इंटरनेशनल अध्यक्ष नेम सिंह प्रेमी व् सचिव एम्बर अंसारी ने … मो वक़ार चौधरी को दिल्ली का प्रदेश सयोजक नियुक्त किया इस मोके पर प्रेमी जी ने बताया इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ओर्गनइजेक्शन ( IHRO ) पुरे विश्व में मानवअधिकारों के लिए कार्य कर रही है हल ही में अफ्रिका के टुनिशिया में मानवअधिकारों की पढ़ाई के लिए पूरी यूनिवर्स्टी बना रहे है जिस में छात्र मानव अधिकारों के बारे में PHD कोर्सेस तक कर सकते है|
नवनिर्वाचित सयोजक मो वक़ार चौधरी ने बताया की आज पुरे भारत में मानव अधिकारों का खुले आम उलंघन हो रहा है| बड़ा दुःख होता है आज लोगो को होने अधिकारों के बारे में ही पता नहीं है | गो रक्षा के नाम पर लोगो को मारा जा रहा है | हम मोब लॉन्चिंग के खिलाफ पुरे देश में अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करेंगे तथा लोगो पर धर्म के नाम पर , गौ रक्षा के नाम पर हो रहे अत्याचारों को बंद करवाने व् मोब लॉन्चिंग के खिलाफ सख्त कानून बनवाने का प्रयास करेंगे, अतिशीघ्र जनता के बीच जाकर उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताएँगे, इस अवसर पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ओर्गनइजेक्शन ( IHRO ) के सचिव एम्बर अंसारी , कबीर चौधरी, अज़हर अली ,साद आदि ने बधाई दी |